प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने बृहस्पतिवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात की और बहुआयामी भारत-मॉरीशस साझेदारी पर चर्चा की।
इस दौरान दोनों देशों की न्यायिक संस्थाओं के बीच मजबूत शैक्षणिक साझेदारी और संबंधों पर भी चर्चा हुई।
उच्चतम न्यायालय ने एक बयान में कहा कि प्रधान न्यायाधीश गवई मॉरीशस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। सीजेआई गवई ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की।
इसमें कहा गया है कि सीजेआई गवई और उनके परिवार ने मॉरीशस में महात्मा गांधी संस्थान में गांधी जयंती समारोह में भाग लिया और राष्ट्रपिता को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बयान में कहा गया है कि सीजेआई मॉरीशस की प्रधान न्यायाधीश रेहाना बीबी मुंगली-गुलबुल के निमंत्रण पर मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा पर हैं।