Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रियंका गांधी ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली, वायनाड उपचुनाव...

प्रियंका गांधी ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली, वायनाड उपचुनाव में जीत हासिल की

Whatsapp Image 2024 11 28 At 11

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली. उन्होंने केरल के वायनाड से उपचुनाव जीता था. प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुनी गई हैं. वायनाड उपचुनाव जीतकर प्रियंका पहली बार सांसद बनी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस नेता ने हाथ में संविधान की प्रति पकड़ रखी थी.

प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर उनके पति रॉबर्ट वाद्रा, बेटे रिहान वाद्रा और बेटी मिराया वाद्रा भी लोकसभा पहुंचे. इसके अलावा उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी पहले से ही सदन में मौजूद थे. राहुल गांधी खुद रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य हैं.

 

प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 4 लाख 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को हराकर लोकसभा में प्रवेश किया है। बीजेपी ने यहां से नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments