Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयफतेहाबाद : राजकीय महाविद्यालय भूना में दीक्षांत समारोह, 400 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

फतेहाबाद : राजकीय महाविद्यालय भूना में दीक्षांत समारोह, 400 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

5cad41e3c9bfa01321c0e0bd114fa93b

फतेहाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय भूना में वीरवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वर्ष 2015 से वर्ष 2023 तक के कार्यकाल में बीए, बीकॉम, बीएससी तथा वर्ष 2021 से 2023 के दौरान पोस्ट ग्रेजुएट (एमए) उतीर्ण करने वाले करीब 400 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की गई। इस दौरान जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि हांसी के एसडीएम राजेश कोथ, राजकीय महाविद्यालय भट्टू के प्राचार्य सुभाष चंद्र विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया।

जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। जीवन में सफलता और असफलता दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए। अपने अंदर आशाओं को हमेशा जीवंत रखना। निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने का दिन छात्र जीवन में महत्वपूर्ण व यादगार होता है। कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप यह दिन आता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के दौरान एसडीएम राजेश कोथ ने कहा व्यक्तिगत व पेशेवर जिंदगी में कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र होता है। उन्होंने आगे कहा कि हर नौजवान की जिम्मेदारी है कि वह अपनी शिक्षा व हुनर सामाजिक भलाई पर खर्च करे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा, निश्चित रूप से आपकी विजय होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र ज्याणी ने की जबकि मंच संचालन प्रोफेसर सुनील कंबोज ने किया। इस अवसर पर एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, प्रोफेसर सिलेंद्र सिंह, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीएल जस्सू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments