Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयफर्जी तरीके से वायुसेना कर्मी बनकर पुणे में रह रहा व्यक्ति गिरफ्तार

फर्जी तरीके से वायुसेना कर्मी बनकर पुणे में रह रहा व्यक्ति गिरफ्तार

दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी तरीके से वायु सेना का जवान बनकर यहां रह रहा था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव कुमार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रविवार रात उसे पकड़ लिया गया।
उसने बताया कि गहन सत्यापन और निगरानी के बाद दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और खडकी पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने आरोपी को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर खराडी इलाके से पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी के पास से भारतीय वायुसेना की दो टी-शर्ट, सेना की वर्दी की पैंट, जूते और भारतीय वायुसेना के दो बैज तथा अन्य सामान जब्त किया गया।

खडकी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 (थलसेना, नौसेना या वायुसेना के कर्मी का रूप धारण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के फर्जी तरीके से सैन्यकर्मी बनकर रहने के उद्देश्य और इससे जुड़े सुरक्षा संबंधी पहलू को लेकर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments