Thursday, July 31, 2025
spot_img
HomeUncategorizedफिर मिली पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस...

फिर मिली पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के पास आया फोन, महिला गिरफ्तार

318aa9fde51bb6346e0fbe40e84dee22

PM MODI Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार किसी अज्ञात शख्स ने महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 34 साल की एक महिला को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धमकी भरा कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इस मामले पर मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि पीएम मोदी को जान से मारने की योजना है. सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल बीते बुधवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आई थी. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और 34 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष रूप से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के पास होती है। प्रधानमंत्री के आसपास पहला सुरक्षा घेरा सिर्फ एसपीजी जवानों का होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि पीएम की सुरक्षा में लगे इन जवानों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाती है. सुरक्षा समूह एमएनएफ-2000 असॉल्ट राइफल, स्वचालित बंदूक और 17एम रिवॉल्वर जैसे आधुनिक हथियारों से लैस है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर एक दिन में कितना खर्च होता है?
साल 2020 में संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होते हैं. तब लोकसभा में बताया गया था कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments