Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयबंगाल में बदलाव का शंखनाद! अमित शाह बोले- नई सरकार ही लाएगी...

बंगाल में बदलाव का शंखनाद! अमित शाह बोले- नई सरकार ही लाएगी ‘सोनार बांग्ला’ का गौरव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, जहाँ इस वर्ष सैन्य थीम पर आधारित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक दिखाई गई है। इसके बाद उन्होंने राज्य के राजनीतिक भविष्य के लिए प्रार्थना की कि मैंने माँ से प्रार्थना की है कि चुनावों के बाद, इस बंगाल में ऐसी सरकार आए जो सोनार बांग्ला (स्वर्णिम बंगाल) का निर्माण कर सके। हम यहाँ कविगुरु (रवींद्रनाथ टैगोर) की कल्पना का बंगाल बना सकें।”
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने Kolkata में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, BJP की चुनावी तैयारियों को दी नई दिशा

अमित शाह ने राज्य के विकास को एक “राष्ट्रीय” दृष्टिकोण से जोड़ते हुए आशा व्यक्त की कि यह पूजा “हमें शुभता की ओर ले जाएगी, और हमारे नेता नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत का सपना बंगाल के विकास के माध्यम से साकार होगा।” उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से बंगाल में ‘सोनार बांग्ला’ का निर्माण करने वाली सरकार बनेगी और बंगाल पुनः सुरक्षित, शांत, समृद्ध और सुजलाम-सुफलाम होगा।
गृह मंत्री ने राज्य में हाल में हुई वर्षाजनित घटनाओं में हुई मौतों पर भी शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा, ‘‘उत्सव की शुरुआत में, हमने एक बहुत ही दुखद क्षण का अनुभव किया। दस से अधिक लोगों की जान चली गई। मैं मारे गये सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं।’’ गत 23 सितंबर को कोलकाता और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी। शाह ने बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को एक सांस्कृतिक धरोहर बताया, जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व में की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव न केवल बंगाल और भारत में, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया है। बंगाल की इस महान परंपरा को पूरी दुनिया बड़े हर्षोल्लास के साथ देखती है। नौ दिनों तक, बंगाल में हर कोई शक्ति की उपासना में समर्पित रहता है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: बेंगलुरु में फैमिली संग बनाएं यादगार वीकेंड, जानें शहर के बेस्ट डेस्टिनेशन पॉइंट्स

शाह ने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा का त्योहार बंगाल को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाए और राज्य के विकास के माध्यम से हम एक विकसित भारत के विचार को साकार करने में सक्षम हों जिसका सपना हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने देखा है।’’ गृह मंत्री ने साल्ट लेक स्थित पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments