भारत के अंदर अवैध प्रवासियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है। काफी समय से सरकार इस समस्या से निपटने का प्रयास कर रही है। जगह जगह पर पुलिस द्वारा छापेमारी करके इनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों गुजरात में भारी संख्या में अवैध प्रवासियों के होने की जानकारी मिली थीष अब खबर ओडिशा के झारसुगुड़ा से आ रही हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ओडिशा के झारसुगुड़ा में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने के संदेह में हिरासत में लिए गए 400 से ज़्यादा लोगों की तत्काल रिहाई की माँग के बीच, ओडिशा पुलिस ने बुधवार को कहा कि सत्यापन प्रक्रिया चल रही है और आवश्यक वैध दस्तावेज़ जमा करने वालों को रिहा कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अमरावती संभाग में इस साल जनवरी से जून तक 257 किसानों ने खुदकुशी की
उन्होंने कहा कि ओडिशा की भाजपा सरकार राज्य को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए ‘आश्रय स्थल’ नहीं बनने देगी।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने पाया कि बांग्लादेशी होने के संदेह में सत्यापन के लिए पकड़े गए 444 लोगों में से 335 के पास फर्जी भारतीय दस्तावेज थे। उन सभी के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं जो उन्हें पश्चिम बंगाल का निवासी दिखाते हैं।