बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना आसफपुर मार्ग पर मौजमपुर मोड़ के पास रात करीब आठ बजे हुई। तेज गति से जा रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
दोनों मोटरसाइकिलों पर एक बच्चे समेत पांच लोग सवार थे।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल (42), मुकेश (50) और राजकुमार (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 10 वर्षीय लड़के समेत घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।