बरेली जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िए समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य के अनुसार रविवार को आंवला-रामनगरमार्ग पर चंपतपुर गांव के 42 वर्षीय धर्मेश कुमार कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जत्थे के साथ कछला घाट से गंगाजल लेकर लौटे थे। वह गांव के बाहर भंडारे में कुछ देर रुके थे, उसी वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे में धर्मेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बरेली अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
आर्य के मुताबिक इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र में सेंथल-हाफिजगंज मार्ग पर कर्बला के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
एसएसपी के मुताबिक मृतकों की पहचान हाफिजगंज के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी जीशान (24) और सेंथल के रहने वाले आजिम (22) के रूप में हुई है। आजिम का साथी फैजान (25) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
आर्य ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।