Friday, October 17, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयबलिया में हृदय विदारक हादसा: करंट लगने से दो सगी बहनों की...

बलिया में हृदय विदारक हादसा: करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत, बिजली विभाग के दो अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत होने के मामले में बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के साथ अधिशासी अभियंता के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Case: असम एसोसिएशन सिंगापुर जांच अधिकारियों की कर रहा मदद, बयानबाजी से परहेज

 

पुलिस ने बताया कि सुखपुरा थाना में बुधवार की रात्रि जीरा बस्ती गांव की सुनीता यादव की शिकायत पर बुधवार को बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी अनिल राम और अवर अभियंता आशुतोष पांडेय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 में नामजद मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने दर्ज मामले का हवाला देते हुए बताया कि सुनीता यादव नामक महिला ने शिकायत की है कि उनकी बेटियां कक्षा नौ की छात्रा आंचल यादव (15) और कक्षा छह की छात्रा अलका यादव (12) स्कूल से घर लौट रही थी कि उप खंड अधिकारी अनिल राम और अवर अभियंता आशुतोष पांडेय की घोर लापरवाही के कारण बिजली के टूटे हुए तार से उतरे करंट की चपेट में आने से दोनों बच्चियों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिर लापरवाही का शिकार मासूम! दुर्गा पंडाल में करंट से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बिजली विभाग के दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल की दोनों छात्राएं बस से उतरकर घर जा रही थीं। रास्ते में जलजमाव था और बिजली का तार टूटकर वहीं गिरा हुआ था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। रास्ते से गुजरते हुए दोनों छात्राएं करंट की चपेट में आ गईं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के निर्देश पर बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी अनिल राम और अवर अभियंता आशुतोष पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

ऊर्जा मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बलिया के जीराबस्ती क्षेत्र में तुला ब्रम्ह बाबा स्थान के पास बिजली का तार टूट कर पानी में गिरने के कारण उसके करंट से दो बच्चियों (सगी बहनों) की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिलते ही मैंने प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से बात की और परिवार जनों को हर संभव मदद करने को कहा। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

जूनियर इंजीनियर आशुतोष पांडे तथा एसडीओ अनिल कुमार को निलंबित किया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सबको सख्त निर्देश दिए हैं।’’
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि छात्राओं के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने हादसे को बेहद दुखद बताया और कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी घटना में  मध्यप्रदेश में जबलपुर के बरगी हिल्स इलाके में देवी दुर्गा के पंडाल के निकट बुधवार रात को करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में हुई इस घटना में मृतकों की पहचान आयुष झारिया (08) और वेद श्रीवास (10) के रूप में हुई है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को पीटीआई-वीडियो से कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा, जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments