Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबस हादसा: कुंभ से लौट रही स्लीपर बस पलटी, 2 की मौत,...

बस हादसा: कुंभ से लौट रही स्लीपर बस पलटी, 2 की मौत, 14 घायल

07rsgdzpzq393slv8kfy4mua808casgyyqbfp8zq

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। दुनिया भर से लोग आते हैं। महाकुंभ से राजस्थान के हनुमानगढ़ लौट रही एक स्लीपर बस के जयपुर-आगरा हाईवे पर पलट जाने की बात सामने आई है। इस दुर्घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। यह हादसा राजस्थान के दौसा जिले के बालाहेरी इलाके में हुआ। घायलों में हनुमानगढ़, चूरू और सिरसा (हरियाणा) के निवासी शामिल हैं।

 

2 महिलाओं की मौत 

घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे दौसा के बालाहेड़ी इलाके में हुई। बालाहेड़ी थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि पीपलखेड़ा गांव (दौसा) के पास हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं को महवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जान गंवाने वाली महिलाओं में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी सुंदर देवी जाट (50) और चूरू के सरदारशहर निवासी भंवरी देवी शर्मा (65) शामिल हैं। 

स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए

 

घटना के संबंध में थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सड़क पर बैठे जानवरों को बचाने का प्रयास कर रही थी, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस के पलटते ही अचानक एक बड़ा विस्फोट हुआ। इसकी आवाज सुनकर पीपलखेड़ा गांव के लोग जाग गए। गांव वाले राजमार्ग पर भाग गए। दुर्घटना देखकर पुलिस को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

कौन घायल हुआ है?

  •  संतोष स्वामी (60)
  • सरोज देवी शर्मा (50)
  •  कमल शर्मा (28)
  •  पार्वती शर्मा (55)
  •  द्रौपदी देवी जोशी (45)
  • सभी लोग हनुमानगढ़ के रावतसर के निवासी थे।
  •  शरबती देवी स्वामी (65)
  •  गोगामेड़ी बरवाड़ी, हनुमानगढ़
  •  मोहनलाल भार्गव (28)
  • बिसरासर, हनुमानगढ़
  • केसर देवी स्वामी (40)
  • भगवानसर नोहर, हनुमानगढ़
  • राधा शर्मा (45)
  • छोटाडिया, रतनगढ़, चूरू
  • पार्वती देवी जाट (60)
  •  सिद्धार्थपुरा, तारानगर, चूरू
  •  गिरीश जाट (58)
  • उर्मिला जाट (50)
  • शकुंतला देवी जाट (60)
  •  देवी परमेश्वरी (65)
  • नीमला, सिरसा (हरियाणा)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments