Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबास वादक मोहिनी ने बताया, रहमान मेरे लिए पिता समान

बास वादक मोहिनी ने बताया, रहमान मेरे लिए पिता समान

Image 2024 11 27t121744.757

मुंबई: एआर रहमान द्वारा अपनी पत्नी सायराबानू के साथ तलाक की घोषणा के अगले दिन, रहमान की टीम की बास वादक मोहिनी ने अपने पति के साथ तलाक की घोषणा की। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच अफेयर है। आखिरकार मोहिनी डे ने अपने और एआर रहमान के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा कि एआर रहमान मेरे पिता जैसे हैं.

बैस प्लेयर मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने और एआर रहमा के रिश्ते की अफवाहों का खंडन करते हुए उन्हें पिता तुल्य बताया। मोहिनी ने कहा है कि अमेरिका जाने से पहले मैंने एआर रहमान के साथ 8 फिल्में की थीं। 5 साल तक काम किया. मैं पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में कई पॉप कलाकारों के साथ जुड़ा रहा हूं। अब मैं अपने काम में व्यस्त था, लेकिन अब मुझे इन अफवाहों का खंडन करना होगा।’ उन्होंने वीडियो में यह भी कहा, रहमान मेरे पिता से छोटे हैं और रहमान की बेटियां लगभग मेरी उम्र की हैं.

उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता था कि हमारी निजी जिंदगी की घटनाओं को इतने अश्लील तरीके से पेश किया जाएगा. यह इस बात का प्रमाण है कि लोगों की मानसिकता कितनी गिरी हुई हो गयी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments