Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिग बॉस 18: आधी रात को सोएंगे घरवाले! रातो रात बेघर हो...

बिग बॉस 18: आधी रात को सोएंगे घरवाले! रातो रात बेघर हो जाओगे?

Ulnzxks0l4d3uxqxdiyk2ffva58pjk2n9pffggqt
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो एविक्शन होने वाले हैं। बिग बॉस ने खुद इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते किन्हीं दो प्रतियोगियों को घर से बेघर किया जाएगा। बिग बॉस ने यह भी साफ कर दिया कि एक प्रतियोगी पुराने सदस्यों में से होगा और एक घर में तीन नई वाइल्डकार्ड प्रविष्टियों में से होगा। इसके अलावा उन्होंने अदिति, यामिनी और एडन को भी खुद को साबित करने के लिए कहा. इस ऐलान के बाद सभी को लग रहा था कि वीकेंड का वार पर घर से बेघर होने के फैसले का ऐलान किया जाएगा.
 
आधी रात को कौन होगा बेघर?
लेकिन जानकारी के मुताबिक परिवार को बड़ा झटका लगने वाला है. बिग बॉस 18 का पहला मिड एविक्शन होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक शो के मेकर्स ने टीआरपी लेवल बढ़ाने के लिए नए-नए ट्विस्ट और टर्न लाने शुरू कर दिए हैं. इस बारे में शायद प्रतियोगियों ने नहीं सोचा होगा. माना जा रहा है कि बिग बॉस आधी रात को अचानक मिड एविक्शन की घोषणा करेंगे.
मिड एविक्शन में किसका कटेगा पत्ता?
जानकारी के मुताबिक अगर हम इस बारे में बात करें तो वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बीच मिड-एविक्शन होगा. तो अदिति, यामिनी और ऐदान को बुलाया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि अदिति मिस्त्री का पत्ता कट जाएगा. हालांकि, शो के मेकर्स या चैनल की ओर से अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.
वहीं, इस बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, सारा आरफिन खान, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा और कशिश कपूर का नाम शामिल है। इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर घर पर ही खत्म हो जाएगा. तो फिर बेघर होने की इन चर्चाओं के बीच किसका पत्ता कटेगा ये देखना दिलचस्प होगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments