Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeखेलभारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, गोवा में नहीं दिखेगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो...

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, गोवा में नहीं दिखेगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा, अल-नस्त्र ने की पुष्टि

सऊदी प्रो लीग टीम अल नस्त्र एफसी ने हफ्तों की अटकलों पर विराम लगाते हुए पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रोनाल्डो बुधवार को गोवा में इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी गोवा के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग टू ग्रुप मैच में नहीं खेलेंगे। 
फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले सऊदी टीम बीती 20 अक्तूबर की रात को गोवा पहुंची। मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को अल-नस्त्र के मुख्य कोच जॉर्ज जीसस ने कहा कि रोनाल्डो बाकी टीम के साथ नहीं गए क्योंकि उन्हें गेम टाइम मैनेज के लिए आराम दिया गया है। 
रोनाल्डो की अनुपस्थिति के बावजूद सऊदी प्रो लीग टीम अभी भी सितारों से सजी एक टीम उतार सकती है। इसमें लिवरपूल के पूर्व फॉरवर्ड सादियो माने, एटलेटिको मैड्रिड के पूर्व मिलफील्डर जोआओ फेलिक्स और बायर्न म्यूनिख के पूर्व विंगर किंग्सले कोमन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस मैच में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। 
इस हाई-प्रोफाइल मैच की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साउथ गोवा के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हरिश्चंद्र वी, मडकाइकर ने बताया कि एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि, आतंकवाद निरोधी दस्ता, पिंक फोर्स, पुलि, नियंत्रण कक्ष वैन और एक आईआरबी प्लाटून तैनात की जाएगी। सीसीटीवी युक्त एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निकासी योजना तैयार की गई है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments