Tuesday, August 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयभारतीय सेना के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करते रहे...

भारतीय सेना के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करते रहे हैं राहुल गांधी: मदन राठौड़

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना के बारे में तथ्यहीन और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सेना से संबंधित एक बयान पर उच्चतम न्यायालय द्वारा नाखुशी जताए जाने के बाद राठौड़ ने यह टिप्पणी की है।
राठौड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, उच्चतम न्यायालय की ओर से बार-बार फटकार लगाया जाना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी विशेषकर भारतीय सेना के संदर्भ में तथ्यहीन, गैर-जिम्मेदाराना और राष्ट्रविरोधी बयानबाजी करते रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: West Bengal: कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला! TMC ने बताया सुनियोजित नाटक

साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गांधी की पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा, जब सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, तो राहुल गांधी और उनकी टीम ने यह पूछना शुरू कर दिया कि ‘कितने मरे’, ‘कहां मरे’, ‘क्या सबूत हैं’? क्या ये सब उन्होंने जाकर खुद देखा था?
उन्होंने कहा कि जब गलवान में हमारी सेना चीन की सेना को अपना पराक्रम दिखा रही थी तब राहुल गांधी संवाददाता सम्मेलन करके कह रहे थे कि हमारी सेना चीन की सेना से पिट रही है, यह आश्चर्य और शर्मनाक बात है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के पांच आरोपी गिरफ्तार

राठौड़ ने कहा कि चीन ने 1962 में जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुए भारतीय जमीन हड़प ली थी।
उन्होंने कहा, “1962 में जब देश के प्रधानमंत्री नेहरू थे तब चीन ने जमीन हड़पी थी। आज जब हमारी सेना पूरी मजबूती से खड़ी है, तब भी राहुल गांधी कहते हैं कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने ले ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments