Wednesday, August 6, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत को टैरिफ की धमकी दे रहे थे ट्रंप, तभी हुई सिडनी...

भारत को टैरिफ की धमकी दे रहे थे ट्रंप, तभी हुई सिडनी स्वीनी की चर्चा, हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है ट्रंप अपनी प्रेस सेक्रेटरी की तारीफों के पुल बांध रहे थे और उन्हें मशीनगन बता रहे थे। वही ट्रंप अब सिडनी के दीवाने बन गए हैं। सिडनी का मतलब ऑस्ट्रेलिया का खूबसूरत शहर नहीं है। सिडनी एक एक्ट्रेस हैं। भारत के साथ टैरिफ वाली टेंशन के बीच सिडनी स्वीनी का एक जेनिम जींस वाला विज्ञापन वायरल हुआ। ट्रंप सारा टेंशन भूल सिडनी के मुरीद हो गए। जब से ट्रंप को पता लगा कि सिडनी एक रजिस्ट्रर्ड रिपब्लिकन हैं। वो उन्हें शानदार कररा दे चुके हैं। सोमवार को जहां एक तरफ ट्रंप भारत को टैरिफ वाली धमकी दे रहे थे तो दूसरी तरफ वो मीडिया से कह रहे थे कि अगर सिडनी स्वीनी रिपब्लिकन हैं तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन शानदार है। 

इसे भी पढ़ें: 20,000 करोड़ का एक्सपोर्ट मिशन, ट्रंप के टैरिफ से भिड़ने के लिए मोदी सरकार ने कर ली बड़ी तैयारी

इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने अपनी प्रेस सेक्रेटरी केरोलीन लैविट की तारीफों के पुल बांधे। वो एक स्टार बन चुकी है। ट्रंप ने कहा कि उनका चेहरा उनका दिमाग, उनके होंठ और जिस तरह वह बोलती है। उनके होंठ ऐसे चलते हैं जैसे वह कोई मशीन गन हो।  मुझे नहीं लगता कि किसी के पास लेविट से बेहतर प्रेस सचिव रहा है। कैरोलिन लेविट वहीं है जिन्होंने हाल ही में ट्रंप के नोबेल पुरस्कार दिए जाने की वकालत मीडिया के सामने खुले तौर पर की थी। अब नोबेल पुरस्कार के लिए डेस्परेट ट्रंप को लगता है मानो उनका ये अंदाज पसंद आया। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ चिल्लाते रह गए ट्रंप, डोभाल ने रूस पहुंचकर किया खेल!

ट्रंप के ये बयान सोशल मीडिया में बवाल मचा रहे हैं। कोई इसे नस्लवादी बताते हुए सवालों के घेरे में ले रहा है। कोई कह रहा है कि अगर वो रिपब्लिकन नहीं होती तो क्या कम अमेरिकन हो जाती। क्या अमेरिकन होना रिपब्लिकन होने से कम अहम बात है। दरअसल, पूरा मामला अमेरिकन ईगल 23 जुलाई को एक एड रिलीज किया। इस विज्ञापन की टैग लाइन ‘सिडनी स्विनी की जींस काफी अच्छी है’। इसमें शब्दों से खेलते हुए जींस और जीन में संबंध दिखाया गया था। एड वीडियो में कहा गया था कि जीन माता पिता से संतानों में आते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और यहां तक की आंखों के रंग जैसे गुणों को तय करते हैं। मेरी जींस नीली है। इसके बाद विज्ञापन में कहा गया ब्लोंड बाल, नीली आंखों वाली स्वीनी के जींस महान हैं। 27 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सिडनी स्वीनी से जुड़े इस विज्ञापन पर जब बवाल हुआ तो कंपनी ने सफाई में ये कहा कि उनके विज्ञापन में जींस की बात की जा रही है न कि जेनेटिक की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments