Friday, August 1, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ जाएगा, ट्रंप का प्लान सुन...

भारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ जाएगा, ट्रंप का प्लान सुन शहबाज भी कह उठे- खुशामदीद-खुशामदीद

अमेरिका भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाएगा। ट्रंप के इस ऐलान को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उनकी तरफ से एक ऐसा ऐलान हो गया जिससे भारत के साथ साथ पूरे दक्षिण एशिया में हड़कंप मच गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने और पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील की बात कहकर फिर से दक्षिण एशिया में भू-राजनीतिक बहस को छेड़ दिया है। ट्रंप ने कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ एक संभावित डील के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब ठीक रहा तो एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल खरीदेगा। ट्रंप का ये बयान बता रहा हैकि वो कैसे उकसावे वाली राजनीति के साथ मजे लेने की कोशिश कर रहे हैं या फिर एक दबाव बनाने की कोशिश। 

इसे भी पढ़ें: भारत को लेकर बार-बार बयान जारी कर रहे ट्रंप, अब कहा- मर गई…

ट्रंप ने दूसरे देश के साथ 25 प्रतिशत के टैरिफ का हवाला देकर भारत को संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडारों को विकसित करने वाला है और आगे जाकर पाकिस्तान भारत को तेल बेच भी सकता है। हालांकि भारत ने इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन इतना तो साफ है कि भारत को ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा। ट्रंप के इस बयान का उद्देश्य रणनीतिक दबाव बनाना है और ब्रिक्स जैसे समूह पर निशाना साधने की कोशिश है। जाहिर है ट्रंप के इस बयान का उद्देश्य भारत पर प्रेशर बनाना है। वो रणनीतिक दबाव के तहत ब्रिक्स जैसे समूहों पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने 25 फीसदी का टैरिफ भारत पर लगाने का कारण ब्रिक्स समूह और अमेरिका के साथ व्यापार घाटा को बताया था। 

इसे भी पढ़ें: टैरिफ लगा ट्रंप ने दिखा दी ताकत के बल पर शांति लाने वाली इच्छा, अब India-US ट्रेड डील खत्म कर मोदी देंगे अमेरिका को शिक्षा?

ट्रंप के इस बयान ने पाकिस्तान की तो मानो मन की मुराद पूरी कर दी हो। पाकिस्तान इस पर फूला नहीं समा रहा हैष। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के साथ हुए व्यापार समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया और इससे दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद जाहिर की। प्रधानमंत्री शरीफ ने सोशल मीडिया पर लिखास कि मैं ऐतिहासिक अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में नेतृत्वकारी भूमिका के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसे (समझौते को) कल रात वॉशिंगटन में दोनों पक्षों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता हमारे बढ़ते सहयोग को और मजबूत करेगा ताकि आने वाले दिनों में हमारी स्थायी साझेदारी की सीमाओं का विस्तार हो सके।’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के टैरिफ अटैक से प्रभावित होंगे भारतीय निर्यात, लेकिन लांग टर्म में कारोबारी हित रहेंगे अछूते!

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब की वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर के साथ हुई बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, व्यापार समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना, बाजार पहुंच का विस्तार करना, निवेश आकर्षित करना और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments