वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। नीरज चोपड़ा फाइनल में चौथे राउंड के बाद बाहर हो गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में 83.65 मीटर, 84.03 मीटर, 83.86 मीटर के थ्रो किए। फाइनल में 12 एथलीट ने हिस्सा जहां नीरज 8वें स्थान पर रहे।
बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। ओलंपिक के साथ-साथ वर्ल्ड खिताब अपने नाम करने वाले चुनिंदा एथलीटों में जगह बनाई थी। अब वह दूसरी बार लगातार ये खिताब जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है।
सचिन यादव ने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर भाला फेंककर कमाल किया। ये उनका अब तक का व्यक्तिगत श्रेष्ठ थ्रो भी बन गया। दूसरा थ्रो दर्ज नहीं कराने वाले सचिन ने तीसरे प्रयास में 85.71 मीटर भाला फंका और पहले राउंड के बाद चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने चौथे थ्रो में 84.90 मीटर फेंका। इसके बाद 5वें प्रयास में 85.96 मीटर और छठे प्रयास में 80.95 मीटर भाला फेंका। वह चौथे स्थान पर रहे।