Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत-रूस के जिगरी को बुलाकर ट्रंप ने किया बेइज्जत, भरी मीटिंग में...

भारत-रूस के जिगरी को बुलाकर ट्रंप ने किया बेइज्जत, भरी मीटिंग में ही लगे चिल्लाने

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने ये कभी नहीं सोचा था कि जिन रिश्तों को बनाने के लिए वो अमेरिका पहुंचेंगे। उन्हें इस तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया के सामने शर्मशार कर देंगे। ट्रंप के मुंह से निकले एक-एक शब्द एक-एक लाइन रामाफोसा को छलनी कर रहा था। रामाफोसा इससे कितने असहज हो गए ये सामने आई तस्वीरों से साफ हो गया। रामाफोसा की बेइज्जती की तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चाओं का विषय बन चुकी है। ट्रंप ने कैसे रामाफोसा को बुलाकर बेइज्जत किया है। उनके देश को बेइज्जत किया है। इसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है। काले गोरे की कहानी को बहुत पीछे छोड़ चुकी दुनिया आज भी लग रहा है उसी रंग और भेदभाव की लड़ाई में उलझ कर रह जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ क्यों जा रहे हैं ट्रंप? अब किन लोगों पर बैन लगाया

दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बेइज्जत करने के लिए ट्रंप ने मानो पूरा मूड बना रखा हो। पूरी तैयारी की गई थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान टीवी लगाया गया था। उस टीवी पर वो वीडियो चल रहा था जो लगातार रामाफोसा को असहज कर रहा था। दक्षिण अफ्रीका की किसी एक पार्टी ने श्वेत अफ्रीकी लोगों को लेकर कुछ अपमानित शब्दों का इस्तेमाल किया। तस्वीर अफ्रीका के संसद से निकलकर सामने आई और इसके बाद फिर बवाल देखते ही देखते बढ़ गया। ट्रंप ने ऑफिस में अपने टीवी पर पत्रकारों के सामने अफ्रीका के संसद का वीडियो चलवाया। इस दौरान रामाफोसा का चेहरा देखने लायक था। 

इसे भी पढ़ें: पसंद करता हूं…मेलानिया को लेकर ट्रंप से क्या बोले पुतिन? वायरल हुआ Video

फिर डोनाल्ड ट्रंप ने एक और वीडियो दिखाई। हालांकि वो वीडियो सार्वजनिक नहीं की गई। लेकिन उस वीडियो को देखने के बाद रामाफोसा हैरान हो चुके थे। रामाफोसा ने पूछा कि ये कहां कि तस्वीर है। इस पर ट्रंप ने इनकार कर दिया कि वो नहीं जानते। उसके बाद उन्होंने फिर जोर दिया कि वो इसके बारे में जानना चाहेंगे। काले गोरे के भेद में और दक्षिण अफ्रीका पर लगे आरोपों के बीच रामाफोसा की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई। उन्होंने कहा कि ये एक छोटी पार्टी की तरफ से की गई टिप्पणी है और जिसका समर्थन अफ्रीका की सरकार नहीं करती है। उन्होंने कहा कि आपने जो भाषण देखा वो सरकारी नीति नहीं है। 

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments