ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पोस्ट सामने आया। पीएम मोदी ने लिका कि ट्रंप का तहेदिल से धन्यवाद। भारत और अमेरिका में वैश्विक साझेदारी है। एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा, हम राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक राय की गहराई से सराहना करते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
इसे भी पढ़ें: जो सोचे जो चाहे वो करके दिखा दें हम वो हैं जो 2 और 2…रिपब्लिकन सांसदों को ट्रंप ने सुनाई अपनी महानता की दास्तां, 7 दिन में 7 युद्ध रोक दिए
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ट्रम्प द्वारा यह कहे जाने के बाद आई है कि वह मोदी के साथ हमेशा मित्र बने रहेंगे, जो स्पष्ट रूप से उनके अपने रुख में नरमी लाने जैसा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में कहा कि मैं हमेशा (नरेन्द्र) मोदी का दोस्त रहूंगा… वह शानदार प्रधानमंत्री हैं लेकिन मुझे इस समय उनके द्वारा किए जा रहे काम पसंद नहीं आ रहे हैं। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है, चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं।’’ राष्ट्रपति इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए तैयार हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध पिछले दो दशकों में संभवतः सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि भारत रूस से इतना ज्यादा तेल खरीद रहा है।
इसे भी पढ़ें: सब बर्बाद करके रख दिया…घर पर FBI के छापे के बाद भी नहीं रुक रहे पूर्व NSA, ट्रंप का नाम लेकर भारत से रिश्ते बिगाड़ने पर खूब सुनाया
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे इस बात से बहुत निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीदेगा और मैंने उन्हें यह बता दिया है। हमने भारत पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाया है, 50 प्रतिशत शुल्क, बहुत ज्यादा शुल्क। मेरे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वह बहुत अच्छे हैं। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे। इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घकालिक और समृद्ध हो।