Wednesday, July 30, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमजदूरों के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ चौधरी लाल...

मजदूरों के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ चौधरी लाल सिंह पहुंचे कटरा

D3d9446802a44259755d38e6d163e820 (4)

कटरा, 27 नवंबर (हि.स.)। कटरा में मजदूरों के समर्थन में और रोपवे का विरोध करने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह के साथ पूर्व मंत्री रमन भल्ला, मनोहर लाल शर्मा, रविंदर शर्मा व अन्य दिग्गज नेता कटरा पहुंचे।

लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी लाल सिंह ने कहा कि डीसी रियासी द्वारा अगर 15 दिन का समय दिया गया था और उसके बाद भी फिर पुलिस ने मजदूरों पर बल प्रयोग किया। इसी का विरोध करने आज सभी नेता कटरा पहुंचे है। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा मजदूरों के हक के लिए बात करेगी।

उन्होंने कहा कि यह जो श्राइन बोर्ड ताराकोट मार्ग से सांझीशत तक रोपवे (गोंडोला) लगाने जा रहा है यह स्थानीय लोगों के हित में नहीं है। चौधरी लाल सिंह ने कहा कि विकास के कार्य वो होते हैं जिससे लोगों को रोजगार मिले, अच्छे पार्क बनाए जाएं, अच्छी गलियां बनाई जाएं, अच्छे मार्ग बनाए जाएं और लोगों का रोजगार छीन के कोई किसी किस्म का विकास नहीं होता। अगर रोपवे लगा तो मजदूरों के काम के साथ साथ सभी व्यापारी वर्ग से जुड़े कामकाज पर इसका असर पड़ेगा।

इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी के पुराने पारंपरिक मार्ग पर बाणगंगा, चरण भादूका मंदिर, अर्धकुवारी हमारी और श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े हुए धार्मिक स्थान हैं। अगर ताराकोट से गोंडोला लगाया गया तो यह धार्मिक स्थान एक तरफ रह जाएंगे। एक बार फिर सभी कटरा तथा पुराना दरूड़ के सभी संगठन तथा व्यापारी एवं श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर काम करने वाले मजदूरों के साथ बैठकर बातचीत करके आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर मजदूर अथवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल, सोहन चंद, सोनू ठाकुर, करण सिंह, बलिराम, विकास शर्मा, विक्रम सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग अथवा मजदूर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments