मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने रविवार को असम के कछार जिले से लगी राज्य की सीमा के पास माखा बस्ती में तलाश अभियान शुरू किया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘12 किलोग्राम वजन के दो आईईडी, तीन बिजली के उपकरण और 12 मीटर डेटोनेशन तार बरामद किए गए।’’
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को नष्ट कर दिया।