मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये की कीमत का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास दिल्ली जा रहे वाहन को रोका गया।
उन्होंने बताया कि ओडिशा से तस्करी कर लाई गई खेप को चारे की बोरियों के नीचे छिपाया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है।
सौरभ ने कहा, ‘‘चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि अपराधी को अंजाम देने उसके तरीके बारे में और जानकारी मिल सके।