मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को रविवार को टक्कर मार दी, जिससे पिता और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बामनोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सुबह यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने बताया कि पिता और बेटा मजदूरी के लिए ग्वालियर की ओर जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।