Thursday, February 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहाकुंभ 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम की कोशिशें...

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम की कोशिशें जारी..

Hzcwuzgxb25ew4wlpv6grrniimpyeo2j1oc0dnoi

महाकुंभ के सेक्टर-22 में अग्निकांड.. 

एक बार फिर महाकुंभ में आग लगी है. इस बार आग महाकुंभ में सेक्टर-22 में बने टेंट में आग लग गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्थल पर कोई भी श्रद्धालु तंबू में नहीं था। आग लगने के बाद वे सभी बाहर आ गए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

संपत्ति को कोई नुकसान नहीं 

महाकुंभ का सेक्टर-22 क्षेत्र झूसी के नागेश्वर घाट और चटनाग घाट के मध्य में है। गुरुवार को यहां अचानक कई टेंट जलने लगे. यह देख श्रद्धालु अपने तंबू से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग में कई टेंट जल गए. लेकिन कोई जान नहीं गयी.

पहले भी लगी थी आग 

19 जनवरी को महाकुंभ में भीषण अग्निकांड हुआ था. सेक्टर-19 में बने गीता प्रेस के पंडाल में आग लग गई. आग में कई टेंट जलकर खाक हो गए. सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आसमान में धुआं दिखने लगा। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

आग पर काबू पा लिया गया 

महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. समय पर दो फायर टैंकर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments