पुणे में हाउसिंग सोसायटी में 12 वर्षीय एक बच्चे की लिफ्ट में फंस कर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे शहर के चारहोली बुद्रुक इलाके में स्थित राम स्मृति सहकारी सोसायटी में हुई।
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें मोबाइल फोन पर एक बच्चे के लिफ्ट के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली जिसके बाद एक दल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया, बच्चा तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंसा मिला। उसका निचला हिस्सा लिफ्ट कार और शाफ्ट दीवार के बीच बुरी तरह दब गया था।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन अधिकारी ने लिफ्ट नियंत्रण दरवाजे को तोड़ा और आगे किसी भी घटना को रोकने के लिए बिजली आपूर्ति काट दी।
इसके बाद उन्होंने लिफ्ट नीचे कर बच्चे को निकाला।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वे घटना घटने के सटीक क्रम और लिफ्ट के खराबी का कारण पता करने की कोशिश कर रहे हैं।