महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में एक इमारत की 12वीं मंजिल पर एक फ्लैट की खिड़की से गिरकर चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना 22 जुलाई को रात साढ़े आठ बजे की है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार से मिलने आई थी। जब वे लौटने वाले थे, तो महिला ने बच्ची को खिड़की के पास जूतों की रैक पर बैठा दिया और खुद किसी काम में व्यस्त हो गई। इसी दौरान बच्ची थोड़ा सा हिली और खुली खिड़की से नीचे गिर गई, जिस पर ग्रिल नहीं लगी थी।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।