Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयमां का दूध पिया है तो...आर्मी चीफ मुनीर को TTP कमांडर का...

मां का दूध पिया है तो…आर्मी चीफ मुनीर को TTP कमांडर का खुला चैलेंज, पाकिस्तान में तहलका

” जंग का सिलसिला जारी रहेगा। अगर आप मर्द हैं। मां का दूध पिया है तो आम सैनिकों को भेड़-बकरियों की तरह ना भेजें। उनकी जगह खुद मैदान में आएं। हम आपको जंग का मजा चखाएंगे।” ये चुनौती पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को टीटीपी के कमांडर अहमद काजिम ने भेजा है। काजिम के ऊपर पाकिस्तान ने 10 करोड़ का ईनाम रखा है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान अब सीधे सीधे आसिम मुनीर को धमकी दे रहा है। 8 अक्टूबर को टीटीपी ने पाकिस्तान के कुर्रम जिले में हमला किया था। इस हमले में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया गया था। टीटीपी का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान के 22 सैनिक मारे गए थे। लेकिन पाकिस्तान की सरकार कहती है कि उसके 11 सैनिक मारे गए थे। इस हमले की अगुवाई खुद कमांडर काजिम ने की थी। 

इसे भी पढ़ें: Asim Munir को शहबाज ने जड़ा थप्पड़! पाकिस्तान में हड़कंप

काजिम का दावा है कि हमले के बाद उसने मारे गए सैनिकों के हथियार और गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। उसने बताया कि उसके पास मारे गए सैनिकों के 20 राइफलें, गोला बारूद, दो पिकअप गाड़ियां और एक ड्रोन कैमरा है। इस हमले के दो दिन बाद टीटीपी के कमांडर अहमद काजिम ने अपना एक वीडियो रिलीज किया। वीडियो में कब्जे में लिए गए हथियार, गाड़ियां और ड्रोन कैमरा नजर आया। इसके साथ ही काजिम पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर को धमकी देते हुए कहता है कि मरने के लिए अपने सैनिकों को मत भेजो। मर्द हो तो मैदान पर खुद आओ। 

इसे भी पढ़ें: इधर India ने सिंधु जल स्थगित की, उधर Kunar River पर बाँध बना कर पानी रोकेगा Taliban, एक एक बूंद के लिए तरसेगा Pakistan

कासिम ने कहा कि आपके सामने ये जो गाड़ी खड़ी है। ये मुजाहिद्दीन को अल्लाह ने दी है। दो दिन पहले दुश्मन के साथ जंग हुई। इससे उनके जान और माल दोनों को भारी नुकसान हुआ है। तकरीबन 22 फौजी मारे गए हैं, जिनमें मेजर तैयब और कर्नल जुनैद भी शामिल थे। उनकी गाड़ी हमले जला दी। मुजाहिद्दीन को कई हथियार मिले हैं। इंशा अल्लाह ये जंग का सिलसिला जारी रहेगा। अगर आप मर्द हैं। मां का दूध पिया है तो  मां का दूध पिया है तो आम सैनिकों को भेड़-बकरियों की तरह ना भेजें। उनकी जगह खुद मैदान में आएं। हम आपको जंग का मजा चखाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments