मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में बुधवार अपराह्न एक चार मंजिला आवासीय इमारत के भूतल पर गैस पाइपलाइन से रिसाव के चलते आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि विनोबा भावे नगर में एलआईजी कॉलोनी के पीछे मुबारक इमारत में अपराह्न 1:20 बजे आग लगी। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार अग्निशमन गाड़ियां और अन्य आग बुझाने वाले वाहन मौके पर भेजे गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर महानगर गैस लिमिटेड के कर्मचारी, 108 एंबुलेंस सेवा और स्थानीय वार्ड कार्यालय के कर्मियों को भी तैनात किया गया था।
उन्होंने कहा, आग लगभग बुझ गई है। इससे भूतल पर स्थित चार-पांच दुकानें प्रभावित हुई हैं।

