महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के माहिम इलाके में बुधवार दोपहर ध्वस्तीकरण के दौरान तीन मंजिला एक इमारत के मलबे की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना माहिम रेलवे स्टेशन के पास सेनापति बापट मार्ग पर स्थित उन्नति सोसाइटी में अपराह्न 1.48 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त करने के दौरान पूरा ढांचा एक साथ ढह गया।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना में दो लोग घायल हो गए और उन्हें पास के रहेजा अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

