मुंबई के एक स्कूल की कैंटीन में सोमवार दोपहर को ‘समोसे’ खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 10 से 11 साल की उम्र के ये बच्चे घाटकोपर इलाके के एक निजी स्कूल के छात्र हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल कैंटीन में ‘समोसे’ खाने के बाद उन्हें खाद्य विषाक्तता हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रों को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जबकि दो अन्य का उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि घाटकोपर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

