अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नोबेल समिति नोबेल शांति पुरस्कार “किसी ऐसे व्यक्ति को देगी जिसने कुछ नहीं किया” और युद्ध समाप्त करने के उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें नज़रअंदाज़ करेगी। ट्रंप का दावा है कि उन्होंने आठ युद्ध समाप्त किए हैं, जिनमें इज़राइल और हमास के बीच युद्ध सबसे ताज़ा है, जबकि बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इज़राइली सरकार या हमास में से किसी ने भी उनकी 20-सूत्रीय शांति योजना पर सहमति नहीं जताई है। अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर यह कारगर रहा, तो हम आठ महीनों में आठ (युद्ध) हल कर लेंगे। यह बहुत अच्छी बात है। ऐसा पहले कभी किसी ने नहीं किया।”
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा: निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने सात वैश्विक संघर्षों को खत्म कराने में भूमिका निभाई है, इसके बावजूद अगर नोबेल पुरस्कार उन्हें नहीं दिया जाता है तो यह अमेरिका के लिए ‘‘बड़े अपमान की बात’’ होगी।
गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की योजना का जिक्र करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमने इसे सुलझा लिया है। अब, हमास को सहमत होना होगा और अगर वे नहीं मानते, तो उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। सभी अरब, मुस्लिम राष्ट्र इससे सहमत हैं। इजराइल सहमत है। यह एक अद्भुत बात है कि सभी साथ आ गए हैं।’’
इसे भी पढ़ें: US Govt Shuts Down | छह साल में पहली बार, लाखों अमेरिकी कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार, फंडिंग बिल पास न होने से ठप हुई अमरिकी सरकार
ट्रंप ने कहा कि अगर सोमवार को घोषित गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की उनकी योजना कामयाब हो जाती है तो उन्होंने कुछ ही महीनों में आठ संघर्षों को सुलझा लिया है।
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह शानदार है। कोई ऐसा कभी नहीं कर पाया। फिर भी, ‘क्या आपको नोबेल पुरस्कार मिलेगा?’ बिल्कुल नहीं। वे इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया। वे इसे ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने डोनाल्ड ट्रंप के विचारों और युद्ध को सुलझाने के लिए क्या किया गया, इस पर कोई किताब लिखी है… जी हां, नोबेल पुरस्कार किसी लेखक को मिलेगा। लेकिन देखते हैं क्या होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश के लिए बड़े अपमान की बात होगी। मैं आपको बता दूं कि मैं ऐसा नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि यह देश को मिले। यह सम्मान देश को मिलना ही चाहिए क्योंकि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ। इस बारे में सोचिएगा जरूर। मुझे लगता है कि यह (गाजा संघर्ष को समाप्त करने की योजना) सफल होगा। मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा, क्योंकि मैं समझौतों के बारे में किसी से भी ज्यादा जानता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, आठ समझौते करना वाकई सम्मान की बात है।