राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की। दंपति ने पहले मार्च 2023 में एक बेटी कात्यायनी का स्वागत किया था। सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए 35 वर्षीय नेता ने लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!” इस संदेश को पार्टी लाइन से परे और आरजेडी परिवार में गर्मजोशी और जश्न के साथ प्राप्त किया गया।
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप विवाद के बीच लालू परिवार में आई खुशी, तेजस्वी यादव और राजश्री को हुआ बेटा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिसंबर 2021 में राजश्री से शादी की। लालू परिवार में यह खुशी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। हालांकि, भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप यादव ने खुशी जताी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.. ।
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने बिहार की चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया- एनडीए के पास तो पूरी लिस्ट है!
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने दंपत्ति और उनकी बेटी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “हमारे परिवार के आंगन में जूनियर तेजस्वी का आगमन हुआ है।” “प्यारी भाभी राजश्री-भाई तेजस्वी, प्यारी कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार और पूरे राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। हमारा परिवार हमेशा खुशियों से भरा रहे और पापा-माँ का आंगन हमेशा हंसी से भरा रहे।”