बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव एक्शन में हैं। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर प्रचार शुरू कर दिया है। तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। फिलहाल महुआ से इस समय राजद के ही मुकेश रौशन विधायक हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज से महुआ के लिए मेरा चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी ढोंगी पर विश्वास मत करो जो बच्चों की तरह रोने लगे। मेरी रगों में लालू यादव का खून है। अगर मुझे वोट दोगे तो लालू यादव को जिता दोगे… मुझे वोट दोगे तो बिजली मुफ़्त मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: पटना में दहला देने वाली वारदात, एक ही कमरे में दो बच्चों के जले हुए शव बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
इसके साथ ही तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव कहते हैं कि वो कृष्ण हैं और मैं अर्जुन, तो उन्हें बांसुरी बजाकर ये साबित करना चाहिए। तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि आज महुआ विधानसभा क्षेत्र के हरपुरा ओसती में जन संवाद कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या आये हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया। महुआ को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने के बाद अब महुआ को महुआ इंजीनियरिंग कॉलेज खोलवाने का काम करूंगा। साथी ही महुआ के हमारे युवा साथियों के लिए एक युथ क्लब और एक स्टेडिम भी इसबार चुनाव जीतने के बाद खोला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी की बढ़ी टेंशन, मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर ठोका दावा, उपमुख्यमंत्री पद पर भी नजर
वहीं, बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने जनसंपर्क कार्यक्रम की बुधवार को घोषणा की जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत ‘‘राष्ट्रीय स्तर’’ के नेता अगस्त के दूसरे सप्ताह से जनसभाएं करेंगे। आगामी चुनाव के लिए गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘आज ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के बाद, सभी घटक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता पूरे राज्य में यात्राएं निकालेंगे और सभी नौ संभागों में रैलियां करेंगे।’’