मोतिहारी । सड़क पर चलने वाले वाहनों के जांच और नियमो के प्रति सख्त हुई मोतिहारी
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी इसकी जानकारी
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के आने के बाद सड़क पर चलने वाले वाहनों के सत्यापन और उनसे जुड़े कानून के प्रति मोतिहारी पुलिस की सख्ती काफी बढ़ गई है। हेलमेट को लेकर चेकिंग और चालान काटने से काफी हद तक सड़कों पर सुधार दिख रहा है। लोगों ने हेलमेंट लगाना शुरू कर दिया है। वैसे हेलमेट लगाने से लोगों को ही फायदा है ठंड में हवा नहीं लगेगी और कोई दुर्घटना होने पर सिर पूरी तरह सुरक्षित भी रहेगा।
आम जन मानस में पहले ये कानाफूसी होती थी कि पुलिस विभाग सिर्फ आम लोगों का ही चालान काटता है और जो पुलिस वाले बिना हेलमेट के घूमते है उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। नए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के आने बाद आम लोगों की यह धारणा भी टूट भी गई है। अब कितना भी बड़ा पुलिस अधिकारी क्यों न हो बिना हेलमेट की चलने पर चालान कट ही रहा है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि अब सड़क पर चलने वाले बिना नंबर के वाहनों को भी जप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, “सड़क पर ऐसे बहुत से वाहन चल रहे है जिनका नंबर प्लेट ही नहीं है। ऐसे वाहन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। और जिनका नंबर प्लेट नहीं है उनकी गाड़ी जप्त किया जाएगा फिर उनका सत्यापन होगा और उनके मालिक को बुलाकर चालान किया जाएगा।