Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमोदी-ट्रंप दोस्ती पड़ी भारत को महंगी, H-1B शुल्क पर कांग्रेस का बड़ा...

मोदी-ट्रंप दोस्ती पड़ी भारत को महंगी, H-1B शुल्क पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1बी वीज़ा के लिए 100,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस कदम से भारत के प्रतिभाशाली दिमाग प्रभावित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि उनकी “रणनीतिक चुप्पी और दिखावटी दिखावा” देश के लिए बोझ बन गया है। कांग्रेस सांसद ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एच1बी वीज़ा पर हालिया फैसले से अमेरिकी सरकार ने भारत के सबसे प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली लोगों के भविष्य पर प्रहार किया है। मुझे आज भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का साहस याद है जब अमेरिका में एक महिला आईएफएस राजनयिक का अपमान किया गया था। अब प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतिक चुप्पी और दिखावटी दिखावा भारत और उसके नागरिकों के राष्ट्रीय हित के लिए बोझ बन गया है।
 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का ‘हाइड्रोजन बम’ तो पानी का गुब्बारा निकला: मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के कमज़ोर प्रधानमंत्री वाले बयान को दोहराया। खेड़ा ने X पर लिखा, “आठ साल बाद, राहुल गांधी एक बार फिर सही साबित हुए। उन्होंने 2017 में ही इस बात पर ज़ोर दिया था, और अब भी कुछ नहीं बदला है। भारत अभी भी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री के साथ फंसा हुआ है।” कर्नाटक में कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि H-1B वीज़ा शुल्क बढ़ाने वाला कार्यकारी आदेश “मोदी जी का दोस्त” है।
 

इसे भी पढ़ें: नायब सैनी सरकार ने गुरुग्राम को गुंडों का शहर बना दिया, रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधा

खड़गे ने लिखा, “मोदी-डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती भारत के लिए बहुत महंगी साबित हो रही है। मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त ने H-1B वीज़ा पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कदम भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करेगा, क्योंकि 70 प्रतिशत से ज़्यादा H-1B वीज़ा भारतीयों को ही मिलते हैं।” प्रियांक खड़गे ने कहा, “यह 50 प्रतिशत टैरिफ, HIRE अधिनियम, चाबहार बंदरगाह प्रतिबंध छूट को हटाने और यहां तक ​​कि यूरोपीय संघ से भारतीय वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के उनके आह्वान के बाद आया है। धन्यवाद मोदीजी।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments