Thursday, July 10, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयमौत का फतवा, सिर लाने पर 20 करोड़ के इनाम के बाद...

मौत का फतवा, सिर लाने पर 20 करोड़ के इनाम के बाद अब ड्रोन अटैक की धमकी, क्या ट्रंप की जान खतरे में है?

ईरान के आंखों की दो ही किरकिरी हैं। एक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो दूसरे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। अब इन दोनों ही नेताओं पर कभी ईरान के धर्मगुरुओं की तरफ से फतवे जारी किए जाते हैं तो कभी इनकी मौत पर इनाम की घोषणा की जाती है। अब ईरानी अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब अपने फ्लोरिडा स्थित आवास, मार-ए-लागो में सुरक्षित नहीं हैं, और संकेत दिया है कि धूप सेंकते समय भी उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी सलाहकार और एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती जावेद लारीजानी ने एक टेलीविज़न साक्षात्कार में कहा कि ट्रम्प के कार्यों ने उन्हें निशाने पर ला दिया है। लारीजानी ने कहा कि ट्रम्प ने कुछ ऐसा कर दिया है कि अब वे मार-ए-लागो में धूप सेंक नहीं सकते। जब वे वहाँ पेट के बल धूप में लेटे होंगे, तो कोई छोटा ड्रोन उनकी नाभि में जा सकता है। यह बहुत आसान है।

इसे भी पढ़ें: बात बनते-बनते बिगड़ जाएगी! जिस भारत के साथ कर रहे ट्रेड डील, उसी पर ट्रंप ठोकेंगे 10% टैरिफ

सिर लाने पर 20 करोड़ रुपएका इनाम

ईरान के कट्टरपंथी नेता ने ट्रंप की हत्या पर ईनाम रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सिर पर 20 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है। ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के एक प्रमुख धार्मिक नेता मंसूर इमामी ने एक सभा में कहा है कि जो कई भी ट्रंप का सिर लाएगा उसे हम 100 अरब डोमान देंगे। मंसूर इमामी इस्लामी प्राचर संगठन प्रांतिय निदेशक हैं और ये बयान उन्होंने अजरी भाषा में दिया है। वहीं एक ईरानी वेबसाइट पर पब्लिक फंड रेजिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा हैकि ट्रंप की हत्या के लिए 20 मिनियन डॉलर तक एकट्ठा हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में रस्सी से घसीटा गया F35, मजाक, बेइज्जती और मीम्स का शिकार बना दुनिया का आधुनिक फाइटर जेट

ईरानी धर्मगुरुओं ने जारी किया फतवा

इससे पहले ईरान के दो शिया धर्मगुरुओं ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ मौत का फतवा जारी किया था।  ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासर मकारम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी करते हुए उन्हें अल्लाह का दुश्मन कहा है और दुनिया भर के मुसलमानों से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मकारम ने फतवे में कहा कि कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा (भगवान न करे) को धमकी देता है, उसे सरदार या मोहरेब माना जाता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments