Tuesday, December 23, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीययूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक...

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जिस तरीके से उसे लिंच किया गया, मारा गया, पीटा गया। वो सवाल जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया तो टीएमसी शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे हैं कि हर स्थिति को हमें देखना चाहिए। हमें क्या प्रोवाइड कराया जा रहा है मीडिया के जरिए? पहले हमें इसकी जांच कर लेनी चाहिए और उसके बाद बोलना चाहिए। टीएमसी नेता ने यहां तक कहा कि यूनुस साहब को तो नोबेल प्राइज मिल चुका है। तो इन्हें उम्मीद है कि वो ऐसा कुछ नहीं होने देंगे। सिन्हा ने कहा कि देखिए अत्याचार कहीं भी होता है। ये तो गलत है। ये जाती है। लेकिन मामला दूसरे मुल्क का है। दूसरे मुल्क के मामले में हम लोगों को कहां तक बोलना उचित होगा?

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की बढेगी चुनौती! निलंबित TMC नेता हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का किया ऐलान

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारे पास जानकारी जो है वह सही तरीके से आ रही है कि कुछ मीडिया के थ्रू आ रही है। सही मीडिया के थ्रू आ रही है कि प्रचार के थ्रू आ रहा है। हमें इन बातों को कोई खास जानकारी नहीं है। ये मामला सेंसिटिव इशू अगर आप कहते हैं तो इस मामले को बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए। सही लोगों को बोलना चाहिए। सबको नहीं बोलना चाहिए। हमें ऐसा ही करना चाहिए कि लोगों को न्याय मिले, इंसाफ मिले। जगह-जगह शांति हो। वासुदेव कुटुंबकम का सवाल है। पूरा विश्व जो है एक है तो कहीं किसी पे चाहे किसी मजहब का हो, किसी जात का हो, किसी जाति का हो उसके ऊपर ज्यादती नहीं होनी चाहिए। हम तो यही दुआ करेंगे, यह भी प्रार्थना करेंगे कि वहां के यूनुस साहब जो है नोबेल प्राइज विनर हैं जो कार्यभार संभाला हुआ है प्रेसिडेंट का। अभी हम चाहेंगे कि वो इन बातों को जरूर देखें और चिंता होनी चाहिए वो भी शायद रही होगी।

इसे भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की बढेगी चुनौती! निलंबित TMC नेता हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का किया ऐलान

हमायूं कबीर द्वारा गठित नई पार्टी उन्नयन जनता पार्टी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि इस नई पार्टी से पश्चिम बंगाल की राजनीति में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और ममता बनर्जी की लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं होगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ खड़ी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ओवैसी पश्चिम बंगाल आए थे और उन्होंने यहां पूरी कोशिश की, लेकिन नतीजे कुछ और ही निकले। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments