Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी पुलिस सिपाही भर्ती: दौड़ परीक्षा सोमवार से शुरू, 60,244 पदों के...

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती: दौड़ परीक्षा सोमवार से शुरू, 60,244 पदों के लिए 1.6 लाख अभ्यर्थी मैदान में

Yapa Sapaha Bharata Parakashha F

Constable Recruitment:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए दौड़ परीक्षा (पीईटी) सोमवार से शुरू हो रही है। 1.6 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में होगी, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल और चरित्र प्रमाण शामिल हैं।

परीक्षा केंद्र और तैयारियां:

  • परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों में किया जा रहा है।
  • सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
  • रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
  • सेंधमारी रोकने के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

प्रवेश पत्र:

  • दौड़ परीक्षा के पहले चरण के तहत करीब 1.20 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
  • सोमवार को शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी होने हैं।
  • परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी तक होना है।

परीक्षा केंद्र:

  • 45वीं वाहिनी अलीगढ़
  • 12वीं वाहिनी फतेहपुर
  • 8वीं वाहिनी बरेली
  • 9वीं वाहिनी मुरादाबाद
  • 26वीं वाहिनी गोरखपुर
  • 37वीं वाहिनी कानपुर
  • 33वीं वाहिनी झांसी
  • 35वीं वाहिनी लखनऊ
  • 6वीं वाहिनी मेरठ
  • 47वीं वाहिनी गाजियाबाद
  • 20वीं वाहिनी आजमगढ़
  • 39वीं वाहिनी मिर्जापुर

दौड़ परीक्षा:

  • पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • कलाई घड़ी पहनना प्रतिबंधित है।
  • परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया गया है।

परीक्षा समिति:

  • परीक्षा बोर्ड की ओर से गठित समिति द्वारा कराई जाएगी।
  • समिति में डीएम द्वारा नामित एक एसडीएम, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर, कमिश्नर/एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल हैं।
  • परीक्षा का परिणाम दिन की समाप्ति पर सूचना पट पर प्रदर्शित करना होगा।

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहने में असफल रहता है तो वह समिति को वजह बताते हुए प्रत्यावेदन दे सकता है।
  • यह उसे खुद अथवा किसी प्रतिनिधि के जरिये देना होगा।
  • डाक, ई-मेल अथवा किसी अन्य माध्यम से भेजा गया प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।
  • समिति उसे किसी अन्य दिन परीक्षा के लिए बुला सकती है।

अंतिम चरण:

  • अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा।
  • इसके बाद एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी और नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्रों पर कराई जाएगी।

यह भर्ती प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments