रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 अक्टूबर, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘देश में रक्षा विनिर्माण के अवसर’ पर एक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय (MoD) के तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन, रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ क्षेत्रीय औद्योगिक नीतियों और बुनियादी ढांचे के विकास को संरेखित करने के उद्देश्य से, MoD और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए एक केंद्रित मंच प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Jaishankar ने US को सुनाई खरी खरी, व्यापार समझौते में भारत की ‘लक्ष्मण रेखा’ का सम्मान करना ही होगा
इस कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री नए ‘डिफेंस एक्ज़िम पोर्टल’ का शुभारंभ करेंगे, जिसे निर्यात और आयात प्राधिकरण जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही, श्रीजन डीईईपी (रक्षा प्रतिष्ठान और उद्यमी मंच) पोर्टल भी लॉन्च करेंगे, जो भारतीय रक्षा उद्योगों की क्षमताओं और उत्पादों का मानचित्रण करने वाला एक डिजिटल संग्रह है। इस अवसर पर दो प्रमुख प्रकाशन ‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र नीति संग्रह’ और iDEX कॉफ़ी टेबल बुक ‘नवाचार के साझा क्षितिज’ का भी विमोचन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 96 KM का वो दलदल, जिस पर युद्धपोत, फाइटर जेट के जरिए पाकिस्तान पैर रखने की कर रहा कोशिश, राजनाथ ने चेताते हुए कहा- इतिहास-भूगोल सब बदल देंगे
इस सम्मेलन का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उद्योग विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाकर भारत के रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करना है। यह सम्मेलन स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने, रक्षा निर्यात बढ़ाने और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चल रहे राष्ट्रीय प्रयासों पर भी प्रकाश डालेगा।