रांची के बाहरी इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हत्या की वारदात रविवार शाम रातू थाना क्षेत्र के झारखराटांड स्थित एक घर में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुणाल गोप, बब्लू गोप, जगमोहन कुमार, इमरोज अंसारी, श्रीचंद प्रजापति और विजय महतो के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “कुणाल मुख्य साजिशकर्ता था।
प्रजापति और महतो ने बलमा को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं, लेकिन गलती से रवि को गोली लग गई। उसे चार गोलियां लगीं। कुणाल और बलमा के बीच पुरानी दुश्मनी थी।”
पुष्कर ने बताया कि रवि (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमले में बलमा घायल हो गया जिसका रांची के रिम्स में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “संदिग्धों के पास से तीन पिस्तौल बरामद की गईं। संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।