राजस्थान के ब्यावर जिले में बृहस्पतिवार शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ब्यावर-मसूदा मार्ग पर यह हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर और टैम्पो की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। इसमें दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना खीमपुरा घाट के पास उस समय हुई जब परिवार भाई दूज मनाने के लिए महिला के मायके जा रहा था। उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वृत्ताधिकारी (ब्यावर) राजेश कसाना ने बताया कि मृतकों की पहचान सेंदड़ा रोड स्थित गोविंदपुरा निवासी राजू काठा (35), उनकी पत्नी पूनम (33) और उनके बच्चों हिना (13) और अलीशा (11) के रूप में हुई है। दंपत्ति के दो छोटे बेटे साहिल (9) और लकी (6) गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
कसाना ने बताया, परिवार एक टैम्पो में सवार था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

