राजस्थान के बारां जिले में पर्वती नदी के किनारे पानी भरते समय 15 वर्षीय एक लड़की को मगरमच्छ खींच ले गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
किशनगंज थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि जब ग्रामीणों ने देखा कि मगरमच्छ नाबालिग को खींच रहा है तो पास के खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत नाव लेकर नदी में गए।
मगरमच्छ ने लड़की को छोड़ तो दिया, लेकिन वह गहरे पानी में लापता हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया।
लड़की का शव मंगलवार सुबह पानी पर उतराने लगा, जिसके बाद मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की पहचान मेहताबपुरा गांव निवासी शिवानी केवट के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की मौत डूबने से हुई है। उसके शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली, लेकि मगरमच्छ की पकड़ के कारण उसके हाथों पर गहरे घाव थे।