Sunday, December 28, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयराजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

राजस्थान के अनेक भागों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को भी अनेक जगह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र (डब्ल्यूएमएल) तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है और दक्षिण पश्चिम राजस्थान तथा आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसके असर से पिछले 24 घंटों में दक्षिण राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई है।

सर्वाधिक बारिश सांचौर, जालौर में 210 मिलीमीटर दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के अनुसार आज रविवार को भी जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है।

कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आठ सितंबर को भी जारी रहेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments