राजस्थान के राजसमंद जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को एक पुलिस ‘हेडकांस्टेबल’ को 20 हजार रुपए कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के एक बयान के अनुसार खमनोर थाने के ‘हेडकांस्टेबल’ कृष्ण कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार वादी ने शिकायत की थी कि खमनोर थाने में दर्ज प्रकरण में उसे लूट का आरोपी नहीं बनाने एवं उसकी जब्तशुदा कार को छोड़ने की एवज में थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत का रीडर कृष्ण कुमार (हेड कांस्टेबल) 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि डरा-धमकाकर उससे 35 हजार रुपये पहले ही वसूल चुके हैं।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को थानाधिकारी के नाम पर 20 हजार रुपये कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के अनुसार मामले में खमनोर के थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है और जांच की जा रही है।