राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाते खोलकर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को हनुमानगढ़ में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये लोगों के पास से कई बैंकों की 60 पासबुक व चेक बुक, 32 एटीएम व डेबिट कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा इन फर्जी खातों में 26 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है।
हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया केंद्र सरकार के एनसीआरपी पोर्टल पर इन 60 बैंक खातों के खिलाफ 16 राज्यों से साइबर ठगी की 66 शिकायतें दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मामले में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप, आदित्य वाल्मीकि, जाकिर हुसैन, कैलाश खीचड़ और निर्देश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि उक्त रकम टेलीग्राम पर लोगों से सम्पर्क कर शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर, अवैध गैमिंग, क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी के माध्यम से की गई।