Saturday, August 30, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयरूस के साथ शांति के प्रयास धीमे पड़े, जेलेंस्की ने ट्रंप और...

रूस के साथ शांति के प्रयास धीमे पड़े, जेलेंस्की ने ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से बातचीत की इच्छा जताई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों को लेकर हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए यूक्रेनी अधिकारी अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मिलना चाहते हैं।
इन बैठकों का मकसद शांति प्रयासों को आगे बढ़ाना है। जेलेंस्की ने इस बात पर गहरी निराशा जताई है कि रूस बातचीत में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है और आम नागरिकों पर हमले जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन से मकान ढहा, एक परिवार के सात सदस्यों की मौत, रामबन में फटा बादल, चार लोगों की जान गयी

ट्रंप भी इस बात को लेकर नाराजगी जता चुके हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की से सीधी बातचीत के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को टाल दिया है। ट्रंप ने कहा था कि यदि दो हफ्तों के भीतर बातचीत नहीं होती, तो वे आगे के कदम का फैसला करेंगे।
पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ‘‘बातें तो अच्छी करते हैं, लेकिन फिर सब पर बमबारी कर देते हैं।’’ हालांकि, उन्होंने यूक्रेन द्वारा किए गए हमलों की भी आलोचना की थी।

इसे भी पढ़ें: Kannur Blast | केरल के कन्नूर में घर में भीषण विस्फोट, एक की मौत, पुलिस को अवैध रूप से विस्फोटक बनाने का शक

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री येरमाक ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से आगामी बैठकों की तैयारियों पर चर्चा की।
येरमाक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे जरूरी बात यह है कि वास्तविक कूटनीति को आगे बढ़ाया जाए और वॉशिंगटन शिखर बैठक में हुए सभी समझौतों को लागू किया जाए। हम अपने प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं।’’

येरमाक ने बताया कि उन्होंने विटकॉफ को रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हालिया हमलों की जानकारी दी और कहा कि इस महीने अलास्का में ट्रंप से पुतिन की मुलाकात के बावजूद, उन्होंने शांति प्रयासों में कोई रुचि नहीं दिखाई।
येरमाक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से, रूस युद्ध समाप्त करने के लिए जरूरी किसी भी मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ रहा है और जानबूझकर संघर्ष को खींच रहा है। यूक्रेन, राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य सभी साझेदार देशों की जल्द से जल्द स्थायी शांति की मजबूत इच्छाशक्ति का समर्थन करता है। यूक्रेन अमेरिका द्वारा की गई हर शांति पहल का स्वागत करता है, लेकिन अफसोस की बात है कि रूस उनमें कोई रुचि नहीं ले रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments