रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘सी’ पदों पर सभी लंबित विभागीय चयनों को रद्द कर दिया है, जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया और अनुमोदित भी नहीं किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को भेजे गए एक परिपत्र में, बोर्ड ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में विभागीय चयन में देखी गई कई अनियमितताओं के कारण, विभागीय चयन ढांचे पर फिर से विचार करने का निर्णय लिया गया है और सभी लंबित चयन/एलडीसीई/जीडीसीई (ग्रुप सी के भीतर) जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है और अनुमोदित नहीं किया गया है, उन्हें रद्द माना जाए।’’
उसने कहा, ‘‘अगले आदेश तक कोई और चयन शुरू नहीं किया जा सकता है।