Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयरोक दिए रास्ते, खाना हो गया बंद, बॉर्डर छोड़ भाग रही सेना,...

रोक दिए रास्ते, खाना हो गया बंद, बॉर्डर छोड़ भाग रही सेना, पाकिस्तान पर ऐसे तो हो जाएगा तालिबान का राज

जब से अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत आए हैं, तभी से ही पाकिस्तान हैरान-परेशान नजर आ रहा है। पाकिस्तान को इस बात की मिर्ची लगी है और भारत-अफगान दोस्ती उसे हजम नहीं हो रही है। जैसे ही मुत्ताकी भारत आए पाकिस्तान ने काबुल पर हमला कर दिया। अब अफगानिस्तान वो देश नहीं रहा जो एक वक्त पर पाकिस्तान की बातें माना करता था। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान अपने सहयोगी देशों के सामने मदद की गुहार लगा रहा है। अफगानिस्तान ने घर में घुसकर पाकिस्तान की सेना को मारा है। अफगानी लड़ाकों ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या है लाल मस्जिद कांड की कहानी? जिसका अफगानिस्तान के दिल में है दर्द और पाकिस्तान से शुरू हुई जानी दुश्मनी

पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मारने का दावा करने वाले तालिबान ने अपने जिन आठ इलाकों से पाकिस्तान पर हमला किया था, उनमें से एक ने तो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अफगानिस्तान ने अपने इस एक इलाके से भयंकर तरीके से तबाही मचाई है। अफगान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर तालिबान का पख्तीका प्रांत है। पाकिस्तान भी आज तक न तो अफगानिस्तान के इस रणनीतिक इलाके में घुस पाया है और न ही तोड़ निकाल पाया है। ये प्रांत पाकिस्तान के तीन अलग अलग जिलों से बॉर्डर शेयर करता है और यही पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत भी है। 

इसे भी पढ़ें: Taliban का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा, Pakistan ने जवाबी कार्रवाई से इनकार किया

पाकिस्तान अफगान के बीच नया संघर्ष शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10 बजे शुरू हुआ जब अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान बलों ने अपनी साझा सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले शुरू कर दिए। इसे उन्होंने गुरुवार को “काबुल पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों का बदला” बताया। इस्लामाबाद ने सीधे तौर पर इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन उसने बार-बार बढ़ते आतंकवाद से अपनी रक्षा करने के अपने अधिकार की बात कही है, जिसके बारे में उसका कहना है कि इसकी योजना अफ़ग़ान धरती से बनाई जा रही है।  

इसे भी पढ़ें: Taliban के पलटवार से पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर खूनी संघर्ष, 15 पाक सैनिक मारे गए

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हिंसा भड़कने से क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है। सऊदी अरब, कतर और ईरान जैसे कई अन्य देशों ने संयम बरतने का आह्वान किया है। सऊदी अरब पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के साथ नाटो जैसा एक समझौता किया है, जिसके अनुसार किसी एक देश पर हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। हालाँकि, ऐसा लगता है कि इस समझौते पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा राज्य संयम बरतने, तनाव बढ़ाने से बचने और क्षेत्र में तनाव कम करने तथा सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखने में योगदान देने के लिए बातचीत और समझदारी अपनाने का आह्वान करता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments