Sunday, December 28, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयलघु उद्योगों को पनपने में जीएसटी दर कम करने से मिलेगा बढ़ावा:...

लघु उद्योगों को पनपने में जीएसटी दर कम करने से मिलेगा बढ़ावा: शमशेर खरक

रोहतक। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कम करने से आमजन को भरपूर मात्रा में फायदे होगें और लघु उद्योगों को पनपने में अधिक बढ़ावा मिलेगा।
 
खरक ने बताया कि जीएसटी कम होने से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम होगी, जिससे उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर सामान और सेवाएं मिलेगी और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने में कम की गई नई दरों से मदद मिलेगी। खरक ने कहा कि जीएसटी की दर कम होने से वस्तुओं और सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी,जिससे बाजारों में खपत और आर्थिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलेगा।
भाजपा नेता खरक ने कहा कि जीएसटी की दरों में संसोधन कर उन्हें कम करने से प्रधानमंत्री के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के सपनें को साकार होने में मदद मिलेगी। जिससे छोटे और मध्यम उद्यमों पर भी कर का बोझ कम होगा, जिससे उनकी लागत घटेगी और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी में बने रह सकेंगे। देश के निर्यात में इजाफा होगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था ओर अधिक मजबूत होगी हालांकि, जीएसटी कम करने से सरकार के राजस्व पर असर पड़ेगा फिर भी केन्द्र की मोदी सरकार ने आमजनों के हितों को प्राथमिकता देते हुए इसको संतुलित तरीके से लागू करने का स्वागत योग्य निर्णय लिया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करता हूँ ।
खरक ने बताया कि मांग बढ़ने और व्यवसायों की लागत कम होने से आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इससे रोजगार सृजन और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे देश आर्थिक रूप से ओर अधिक मजबूत होगा।
 
उन्होंने ने कहा कि जीएसटी कम करने से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होगीं,जिससे मुद्रास्फीति (inflation) पर नियंत्रण में मदद मिलेगी और महंगाई को भी कम किया जा सकेगा।
 
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने बताया कि जीएसटी की दरें  कम करने से व्यवसायों के लिए कर का अनुपालन भी आसान होगा और कर चोरी की प्रवृत्ति को भी कम किया जा सकेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments